राजद ने CGL परीक्षा-2023 में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को दी हार्दिक बधाई : कैलाश यादव
रांची : झारखंड प्रदेश राष्ट्रवादी देवेंद्र पार्टी (राजद) के प्रवक्ता कैलाश यादव ने सोमवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL-2023) के विभिन्न पदों पर चयनित सभी सफल अभ्यर्थियों को पार्टी की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कैलाश यादव ने अपने बयान में कहा कि कुछ असामाजिक तत्व एवं राज्य-विरोधी विचारधारा के लोग समय-समय पर झारखंड हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल कर JPSC, CGL सहित अन्य नियुक्ति प्रक्रियाओं को बाधित करने का प्रयास करते रहे हैं, लेकिन हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राजद महागठबंधन सरकार इन तमाम बाधाओं के बावजूद युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने का काम लगातार कर रही है।
प्रवक्ता ने आगे कहा, “झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां लगातार विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार ने युवाओं के रोजगार के साथ-साथ राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए सभी वादों को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।”
कैलाश यादव ने विश्वास जताया कि महागठबंधन सरकार के शेष कार्यकाल में भी राज्य हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं एवं लाभार्थीपरक कार्य पूरे किए जाएंगे।
राजद ने सभी नवचयनित अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करें तथा झारखंड को समृद्ध एवं विकसित राज्य बनाने में अपना योगदान दें।





