रांची के तुपुदाना में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) तीन की मौत करीब 35 घायल
Road Accident
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची के तुपुदाना में भीषण सड़क हादसा हुआ है रांची के ही तुपुदाना स्थित रिंंगरोड में बस और ट्रक में हुए जोरदार टक्कर में तीन यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल 6 यात्रियों को रिम्स लाया गया है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मृतकों की शव को वहां से हटा लिया गया है बताया जाता है मृतक बुंडू और खूंटी के रहनेवाले हैं.
हेमंत सरकार बिचौलियों, सिंडिकेट और माफियाओं के इशारे पर चलने वाली सरकार : रघुवर दास (Raghuvar Das)
गंभीर रूप से घायल सीमा उरांव, प्रीति उरांव, जॉन टोपणो, पॉलुस पूर्ति, मरियम टोपणो, बिरसी और सीता देवी को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है.






