Former Governor of Orissa and former Chief Minister of Jharkhand Raghuvar Das once again took membership in BJP, Raghuvar said we will come back soon!

बीजेपी में सदस्यता लेने के बाद प्रदेश कार्यालय में रघुवर दास की पहली प्रेस वार्ता , रघुवर दास कह गए बड़ी बात! देखिए रिपोर्ट

बीजेपी में सदस्यता लेने के बाद प्रदेश कार्यालय में रघुवर दास की पहली प्रेस वार्ता , रघुवर दास कह गए बड़ी बात! देखिए रिपोर्ट

Raghuvar Das' first press conference in the state office after taking membership in BJP, Raghuvar Das said something big! See the report
Raghuvar Das’ first press conference in the state office after taking membership in BJP, Raghuvar Das said something big! See the report

रांची:भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड के लिए घुसपैठ और धर्मांतरण एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। वर्तमान समय में झारखंड की अस्मिता संस्कृति और परंपरा पर चारों तरफ से हमला किया जा रहा है। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि घुसपैठ की समस्या कानून व्यवस्था के लिए खतरनाक स्थिति उत्पन्न कर रही है। जबकि लोग लालच और भय दिखाकर धर्मांतरण करना संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां उनके शासनकाल में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया था। राजनीतिक वोट बैंक की वजह से झारखंड में यह संगठन एक बार फिर से अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है। उन्होंने कहां की विधानसभा चुनाव में गठबंधन की सरकार को जनादेश मिला है जिसका पार्टी सम्मान करती है। वहीं चुनाव में भाजपा को विपक्ष में बैठने का अधिकार मिला है। रघुवर दास ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार जन आदेश का सम्मान करते हुए अपने चुनावी वायदे को पूरा करें। एक मजबूत विपक्ष होने के नाते भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार के कामकाज को 6 महीना तक आकलन करेगी। यदि सरकार अपने वायदे को पूरा नहीं करती है तो 6 महीने बाद भारतीय जनता पार्टी सड़क से सदन तक सरकार की नीतियों विरोध करेगी। संवाददाता सम्मेलन के दौरान रघुवर दास ने संगठन से दोबारा जुड़ने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह मूल रूप से संगठन से जुड़े एक कार्यकर्ता है उन्हें कभी किसी पद की लालसा या महत्वाकांक्षा नहीं रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via