ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में आदिवासी युवक यूवतियों को खुद का कारोबार शुरू करने की मिली प्रेरणा।
ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में आदिवासी युवक यूवतियों को खुद का कारोबार शुरू करने की मिली प्रेरणा।
रांची: आदिवासी समाज के युवक_ युवतियों को खुद का कारोबार शुरू करने के लिए मोटिवेट करने के मकसद से सीआईआई फाउंडेशन के तत्वाधान में आड्रे हाउस में ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें चेयरमैन सीआईआई झारखण्ड स्टेट काउंसिल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर Emdet जमशेदपुर प्राइवेट लिमिटेड, टाटा स्टील फाउंडेशन के स्किल डेवलपमेंट हेड कैप्टन अमिताभ, ट्राइबल इंडियन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नेशनल जनरल सेक्रेटरी बसंत तिर्की, झारखंड सरकार के उद्योग विभाग के सेक्रेटरी जितेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने खुद का कारोबार करने के लिए इच्छुक आदिवासी युवक युवतियों को प्रेरणादायक बातें बताइ, साथ ही साथ नया कारोबार शुरू करने में सहायक सरकारी स्कीमों, विभिन्न बैंकों के द्वारा मिलने वाले लोन के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में खुद का कारोबार शुरू कर चुके आदिवासी युवक यूवतियों ने भी मौजूद लोगों से खिताब किया और अपने कारोबारी करियर की शुरुआत के संघर्षों को साझा करते हुए उन्हें मोटिवेट करने की कोशिश की।