राबड़ी देवी की ट्रांसफर याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट सुनाएगी फैसला, IRCTC और लैंड फॉर जॉब मामलों में सुनवाई
नई दिल्ली : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की महत्वपूर्ण याचिका पर फैसला आने वाला है। राबड़ी देवी ने अपने और परिवार के सदस्यों के खिलाफ चल रहे सीबीआई और ईडी के मामलों को मौजूदा स्पेशल जज विशाल गोगने की अदालत से दूसरी अदालत में ट्रांसफर करने की मांग की है। ये मामले IRCTC होटल टेंडर घोटाला और लैंड फॉर जॉब घोटाला से जुड़े हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज दिनेश भट्ट की अदालत ने गुरुवार (18 दिसंबर) को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट आज दोपहर 2 बजे इस याचिका पर अपना आदेश सुनाएगी।
राबड़ी देवी की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि स्पेशल जज विशाल गोगने पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहे हैं और मुकदमा पूर्व नियोजित तरीके से चला रहे हैं, जिससे निष्पक्ष सुनवाई की आशंका है। सीबीआई ने इस याचिका का कड़ा विरोध किया है और इसे ट्रायल को देरी करने की कोशिश बताया है।
गौरतलब है कि इन मामलों में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव समेत यादव परिवार के कई सदस्य आरोपी हैं। IRCTC मामले में पहले ही आरोप तय हो चुके हैं, जबकि लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप गठन पर सुनवाई भी आज ही अलग से हो सकती है, जहां सीबीआई को अतिरिक्त समय मिला हुआ है।

















