Lalu Orrabdi

Bihar News:-राबड़ी के घर CBI टीम, अफसर पूछताछ कर रहे:जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में कार्रवाई, 15 मार्च को लालू-राबड़ी की पेशी होनी है

Bihar News

Drishti  Now  Ranchi

जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में CBI की टीम सोमवार सुबह से लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके घर पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 अफसरों की टीम 2 से 3 गाड़ियों में उनके पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास पर पहुंची। इधर, आरजेडी नेता और कार्यकर्ता आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

लैंड फॉर जॉब स्कैम में सीबीआई की चार्जशीट पर कोर्ट ने समन जारी किया है। सीबीआई ने चार्जशीट में लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है। 15 मार्च को कोर्ट में राबड़ी, लालू और मीसा पेश होने के आदेश दिए गए हैं।

पहले पूछताछ ऑफिस में होनी थी
सुबह जब टीम राबड़ी के घर पहुंची तो उस वक्त बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे, लेकिन बाद में वे विधानसभा के लिए निकल गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई ने राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए नोटिस दिया था। पहले ये पूछताछ सीबीआई दफ्तर में होनी थी, लेकिन बाद में उन्हें राहत देते हुए उनके घर पर करने के लिए तैयार हो गई।

पिछले साल मई और अगस्त में सीबीआई ने मारे थे छापे
CBI ने मई 2022 में लालू, राबड़ी देवी, दो बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव समेत करीबियों और परिजनों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
CBI ने इस मामले में इस साल मई में लालू यादव, उनकी पत्नी और पूर्व CM राबड़ी देवी, उनकी बेटियों मीसा यादव और हेमा यादव के अलावा नौकरी पाने के बदले में कम कीमत में जमीन देने वाले कुछ अयोग्य उम्मीदवारों समेत 16 लोगों पर FIR दर्ज की थी। CBI ने 24 अगस्त 2022 को एक बार फिर से RJD नेताओं के यहां छापेमारी की थी।

जानिए लैंड फॉर जॉब स्कैम क्या है?
लालू के रेलमंत्री (2004 से 2009) रहते हुए लैंड फॉर जॉब स्कैम हुआ था। नौकरी के बदले जमीन लेने के घोटाले में लालू और उनके परिवार वालों पर रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले जमीन लेने का आरोप है। इस मामले में CBI ने मई 2022 में लालू और उनके परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का नया केस दर्ज किया था।

CBI के अनुसार इस तरह से लालू यादव के परिवार ने बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपए में हासिल कर ली, जबकि उस समय के सर्कल रेट के अनुसार जमीन की कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपए थी। खास बात ये है कि लैंड ट्रांसफर के ज्यादातर केस में जमीन मालिक को कैश में भुगतान किया गया।

इस खबर से जुड़े अपडेट्स

  • राबड़ी देवी के आवास पर CBI पहुंचने की खबर मिलते ही आरजेडी नेता और कार्यकर्ता पहुंच गए हैं। वे बाहर धरने पर बैठ गए हैं। इस बीच राबड़ी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
  • विधानसभा के बाहर पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा- सीबीआई सरकारी संस्था है वो अपना काम करेगी। अगर कुछ होगा तो निकलेगा,नहीं होगा तो नहीं निकलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ये सब बीजेपी के इशारे पर नहीं होता है।
  • राजद एमएलए मुकेश रौशन ने कहा है कि सीबीआई BJP का तोता है। बदले की भावना से लालू जी के परिवार को तंग करती है।
  • आरजेडी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी राबड़ी देवी के आवास के बाहर पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार लालू जी से घबरा गई है। जब से गठबंधन हुआ है उस समय से घबराहट में आ गई है।

चारा घोटाले में जमानत पर बाहर हैं लालू

पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में अभी जेल से बाहर हैं। उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जमानत मिली थी। सिंगापुर में बेटी रोहिणी आचार्या ने किडनी दी थी। इस समय लालू दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पर हैं।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via