Babulal

CM के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का का तबादला:बाबूलाल मरांडी के आरोप के बाद हुई बड़ी कार्रवाई, तेज होगी राजनीति ?

CM

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर गंभीर आरोप लगाए। इन आरोपों पर राजनीति तेज थी तभी देर शाम प्रधान सचिव और गृह सचिव राजीव अरुण एक्का का ट्रांसफर कर दिया गया।कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी। चर्चा है कि इस तबादले में अहम भूमिका निभाई 22 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप ने। बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर आऱोप लगाते हुए कहा, ईडी के अभियुक्त विशाल चौधारी के घर जा कर अधिकारी फाइलें निपटा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 22 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप भी जारी किया था।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस क्लिप में राजीव अरुण एक्का विशाल चौधरी के अरगोड़ा चौक स्थित कार्यालय में फाइल में लगे पेपर साइन कर रहे हैं। वहीं उनके बगल में एक महिला खड़ी है। बताया जा रहा है कि महिला विशाल चौधरी की कर्मचारी है। और बगल में जिसकी आवाज आ रही है और अपने महिला कर्मचारी से किसी से पैसे आने नहीं आने के बारे में पूछ रहा है वो विशाल चौधरी की आवाज बताई जा रही है। फिर महिला द्वारा पैसा नहीं आने की जानकारी पर विशाल किसी को फोन लगाकर पैसे के बारे में पूछ रहा है।

तबादले से क्या थम जायेगा बवाल
इस तबादले ने बाबूलाल मरांडी के आरोपों को हवा दे दी है। विपक्ष इस मुद्दे को औऱ तेजी से उठायेगा और मामले के जांच की मांग करेगा। बाबूलाल मंराडी ने उसी वक्त यह संकेत दे दिए थे कि यह बात राजभवन तो जाएगी ही। ईडी के अधिकारियों को भी सारे साक्ष्य सौंपें जाएंगे। उनसे इस मामले की जांच की मांग भी की जाएगी। बाबूलाल मरांडी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अविलंब राजीव अरुण एक्का को पद से हटाएं और उन पर एफआईआर कराएं।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह वीडियो देख आप समझ सकते हैं कि झारखंड में किस तरह से सरकार चल रही है। राजीव अरूण एक्का के काले कारनामें और महालूट का एक छोटा सा क्लिप आपके संज्ञान में लाया गया। यह क्लिप विशाल चौधरी के कार्यालय का है। यानी आप समझ सकते हैं कि कैसे दलाल के ऑफिस में सरकारी काम चल रहा है। बेशर्मी की भी कोई सीमा होती है, उसे भी तोड़ दिया गया है।

बाबूलाल ने सीएम को घेरा कहा, सत्ता किसी की जागीर नहीं
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ट्राइबल सीएम की दुहाई देने वाले सीएम हेमंत सोरेन जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। राज्य में जो कुछ भी हो रहा है, वह उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है। सीएम की सुरक्षा में लगे जवानों का हथियार एके-47 प्रेम प्रकाश के घर से बरामद होने के बाद दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने पूजा सिंघल जैसे अफसर के खिलाफ राज्य की जांच एजेंसियों को परमिशन नहीं दी। उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि वे भी अपने समय में फाइलों को इधर उधर घुमाते रहे। अंततः इसका खामियाजा उन्हें भुगतान पड़ा। सत्ता किसी की जागीर नहीं। जिस तरह के कुकर्म सामने आ रहे हैं, सीएम को त्वरित एक्शन लेना चाहिए। अन्यथा लालू वाला हाल होगा।

 

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via