रूपा तिर्की (RUPA TIRKEY)के पिता के नार्को नेस्ट के लिए सीबीआई ने लिखा पत्र
RUPA TIRKEY
झारखण्ड में रूपा तिर्की की मौत की मिस्ट्री सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है। अब CBI ने रूपा के पिता को पत्र लिखा है जिसमे लिखा है
आपको सूचित किया जाता है, कि इस मामले की जांच के दौरान आप पर कुछ वैज्ञानिक परीक्षणों की आवश्यकता होती है जैसे झूठ का पता लगाना, मस्तिष्क मानचित्रण और नार्को-विश्लेषण परीक्षण. इसके लिए आपकी सहमति जरूरी है. यदि आप सहमति देते हैं तो दी गई तिथि और स्थान पर आपको विशेषज्ञ के समक्ष उपस्थित होना होगा. आपसे अनुरोध है कि कृपया जांच के हित में अपनी स्वैच्छिक सहमति दें.
सीबीआई के इस कदम ने रूपा तिर्की मामले को एक नया मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है अब सवाल यह है कि क्या सीबीआई ने इस मामले में देवानंद उरांव के खिलाफ कुछ भी संदिग्ध पाया है.जाहिर है साहेबगंज पुलिस द्वारा इस मामले की जांच के दौरान देवानंद उरांव की शिव कुमार कनौजिया से बातचीत के कुछ ऑडियो क्लिप्स हैं.
ऑडियो में देवानंद उरांव शिव कुमार कनौजिया को अपनी बेटी से दूर रहने के लिए कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. रूपा तिर्की और शिव कुमार कनौजिया एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. सीबीआई इन चीजों के मामले के तथ्यों के बारे में जानना चाहती है इसलिए वह देवानंद उरांव पर कुछ परीक्षण चाहती है.
राज्य सरकार कर रही चुनाव ( Election) आचार संहिता का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन :दीपक प्रकाश
रूपा तिर्की का परिवार उनके रिश्ते के खिलाफ था, लेकिन साथ ही वे यह मानने को तैयार नहीं हैं कि रूपा तिर्की ने इन्हीं कारणों से आत्महत्या की है,
रांची DC छवि रंजन को लेकर मीडिया में इतनी चर्चा क्यों जानिए
उसकी मां पद्मावती उरांव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई.