Stsc Thana

राष्ट्रीय खेल घोटाले की जांच CBI से कराने की मांग करने वाले के परिवार पर ST-SC थाना में मामला दर्ज

झारखण्ड में हुए राष्ट्रीय खेल घोटाले की जांच CBI  से कराने की मांग करने वाले याचिकाकर्ता पंकज यादव के रिश्तेदारों पर ST-SC  केस दर्ज कराया गया है. केस दर्ज होने के पांच घंटे के अंदर ही पुलिस पंकज के रिश्तेदारों की धर-पकड़ की कोशिश तेज कर दी है.

रांची DC छवि रंजन को लेकर मीडिया में इतनी चर्चा क्यों जानिए

गौरतलब है कि  पंकज यादव ने पहले ही इस बात की आशंका जताई थी, कि सरकार से जुड़े लोग उनको या उनके परिवार को कभी ST -SC  केस में फंसा सकते हैं. साथ ही  जान माल की क्षति भी पहुंचा सकते हैं. इसे लेकर वो पहले ही कोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दायर कर चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट राजभवन तलब किये गए झारखण्ड के मुख्य सचिव (chief secretary jharkhand)

पंकज यादव ने आरोप लगाया है कि,  गढ़वा JMM  युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष  नितेश सिंह के समर्थकों ने मामला दर्ज कराया है. मामला उनके ममेरे भाई पर दर्ज कराया गया है.

राज्य सरकार कर रही चुनाव ( Election) आचार संहिता का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन :दीपक प्रकाश

मामला चिनिया थाना  गांव में भुइयां समाज के लोगों के साथ मारपीट और बीच-बचाव के लिए दर्ज कराया गया है

राज्य सरकार कर रही चुनाव ( Election) आचार संहिता का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन :दीपक प्रकाश

पंकज ने  ये भी आरोप लगाया है कि, मेरे भाई के साथ मारपीट की गई है. साथ ही यह कहते हुए मामला दर्ज कराया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via