सिमडेगा में साइबर ठगों पर सदर पुलिस की कार्रवाई तीन गिरफ्तार
सिमडेगा में साइबर ठगों पर सदर पुलिस की कार्रवाई तीन गिरफ्तार
सिमडेगा से नरेश
सिमडेगा सदर पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया, तीनो देवघर जिले के निवासी है और सिमडेगा में छिपकर साइबर ठगी की गतिविधियाँ चला रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- रतन दास
- बास्की दास
- जितेंद्र दास
पुलिस के मुताबिक सिमडेगा में ये किराए के मकान में रहकर स्थानीय लोगों को ठगी का शिकार बनाने की योजना बना रहे थे। यह ऑपरेशन सिमडेगा के एसडीपीओ बैजू उरांव, डीएसपी (मुख्यालय) रणवीर कुमार सिंह और सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान के नेतृत्व में हुआ। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सिमडेगा के भट्टीटोली क्षेत्र में छापेमारी कर इन तीनों को दबोचा । झारखंड पुलिस के “प्रतिबिंब पोर्टल” पर इन ठगों के मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी पहले से दर्ज थी। इस डेटा और आधुनिक तकनीक की मदद से पुलिस ने इनकी लोकेशन ट्रेस की और गिरफ्तारी हुई।
प्रेस वार्ता में जानकारी:
- एसडीपीओ बैजू उरांव और डीएसपी रणवीर कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि इन साइबर ठगों ने सिमडेगा में छिपकर ठगी की साजिश रची थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
- इन तीनों के खिलाफ साइबर अपराध से पुलिस ने it एक्ट धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है ,