भाकपा के कार्यालय सचिव सह जिला मंत्री अजय कुमार सिंह ने सदर अस्पताल रांची में ड्रग कंट्रोल ऑफिस में जब्त नशीली दवाइयों एवम नकली दवाइयों के सैम्पल की चोरी कंप्यूटर में छेड़छाड़ को ड्रग कंट्रोल ऑफिसर की मिलीभगत का परिणाम बताया
रांची // भाकपा के कार्यालय सचिव सह जिला मंत्री अजय कुमार सिंह ने सदर अस्पताल रांची में ड्रग कंट्रोल ऑफिस में जब्त नशीली दवाइयों एवम नकली दवाइयों के सैम्पल की चोरी कंप्यूटर में छेड़छाड़ को ड्रग कंट्रोल ऑफिसर की मिलीभगत का परिणाम बताया।उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि न तो मेंन गेट का ताला टूटा हुआ पाया गया ह और नाही तोड़ा गया है ।तव कैसे कोई चोर अंदर घुस सकता है। ऎसा प्रतित होताहै कि ड्रग माफियों को बचाने के लिए कार्यालय के कर्मचारियों एवम पदधिकारियो की मिली
जुली साजिश है।ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों को झारखंड सरकार तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करे।ज्ञातब्य हो कि सरकार के दिशनिर्देशों की भी धज्जिया यहाँ उड़ रहा है कोई भी cctv कैमरा इस ऑफिस में नही लगा हुआ पाया है।जहाँ सैकड़ो की संख्या में रोज लोग आते है ।इन अधिकारियों की ड्रग माफियाओ से साठ गांठ की जांच एवम सम्पति की जाँच में राज्य सरकार कराए। अन्यथा भाकपा इन लोगो के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
इन्हे भी पढ़े :- कोरोना के नए वैरिएंट “ओमिक्रॉन” ने मचाई खलबली।