मिर्जाचौकी दुर्गास्थान में माघी पूर्णिमा पर शुरू हुआ 24 घंटे का भव्य अष्टयाम : भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से गूंज उठा पूरा परिसर
साहिबगंज : माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर मिर्जाचौकी दुर्गास्थान हाट परिसर में शनिवार से 24 घंटे के अष्टयाम का भव्य एवं विधिवत शुभारंभ हो गया। इस धार्मिक आयोजन के साथ ही पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा, भक्ति भाव और दिव्य वातावरण में सराबोर हो उठा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अष्टयाम के शुभारंभ के अवसर पर प्रसिद्ध पंडित रवि शंकर चौबे एवं लड्डू बाबा के नेतृत्व में हरि कीर्तन का मधुर एवं भावपूर्ण सिलसिला चला। कीर्तन में “हरि नाम” की निरंतर गूंज से दुर्गास्थान हाट परिसर भक्तिरस से गुंजायमान हो गया। श्रद्धालु भाव-विभोर होकर भक्ति में लीन नजर आए, जबकि देर रात तक भजन-कीर्तन का यह क्रम जारी रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया और उत्साह का माहौल देखते ही बनता था।
आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा। अशोक वर्मा, पप्पू शाह, रुद्रेश्वर गुप्ता, राजीव जायसवाल, वीरेंद्र शाह, पशुपतिनाथ चौधरी, कपिल भगत, राजेंद्र भगत सहित अन्य लोगों ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शांति व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक प्रबंध किए गए, जिससे कार्यक्रम पूरी शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।
इसके अलावा, आयोजन स्थल पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और मां दुर्गा के आशीर्वाद प्राप्त किए।

















