गढ़वा नगर परिषद में काम नही मिलने के कारण सफाई कर्मी धरने पर बैठे.
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद कार्यालय के बाहर सफाई कर्मियों ने दिया धरना,कहा कोरोना में किया सफाई अब निकाल रहे नौकरी से। गौरतलब है कि गढ़वा नगर परिषद कार्यालय में बाहर शहर की गंदगी को सफाई करने वाले सफाई कर्मी धरने पर बैठ गए। सभी सफाई कर्मियों को गढ़वा वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के द्वारा एक साथ हटा दिया गया जिससे अब इनलोगो के सामने पेट पालने की समस्या उतपन्न हो गई है। सभी सफाई कर्मी रात के अंधेरे में शहर के कचड़े को सफाई किया करते थे जिसके बाद शहर साफ दिखता था कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा रात्रि सफाई अभियान को अभी रोक दिया गया है जिसके बाद एनजीओ द्वारा इन सफाईकर्मी को हटा दिया गया है।
सफाई कर्मी ने कहा कि तीन वर्षों से हमलोग काम कर रहे है जब पूरा शहर कोरोना में घर मे था तब हम शहरों की अस्पताल की सफाई किया करते थे लेकिन आज हमलोगों को हटया जा रहा है। वहीं कंपनी के मेठ ने बताया कि हमलोगों को रात्रि में साफ करने के लिए मना कर दिया गया है तो हमलोग रात्रि शिफ्टिंग में काम करने वाले सफाई कर्मियों को हटा दिया जिसके बाद ये लोग यहां आकर धरना दे रहे है। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि एनजीओ ठीक से काम नही कर रहा था इसलिए उसको काम के लिए रोका है सफाईकर्मी उनके अंदर काम करते थे ये उनका मामला है।
गढ़वा वी के पांडे