20210513 213033

झारखण्ड जन जागृति मंच के तरफ से आज मिहिजाम के मस्जिद रोड, किसोरी गली मोहल्ला में सैनिटाइजर छिड़काव एवं मास्क वितरण किया गया.

आज झारखण्ड जन जागृति मंच के तरफ से आज मिहिजाम के मस्जिद रोड, किसोरी गली मोहल्ला में सैनिटाइजर छिड़काव एवं मास्क वितरण किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच के संयोजक राकेश लाल जी उपस्थित रहे, साथ में महिला मोर्चा कि अध्यक्षा धरा मेहता जी उपस्थित रहीं।
राकेश लाल जी ने कहा कि कल ईद पर्व है इसको लेकर आज मस्जिद रोड में मंच के द्वारा सैनिटाइजर छिड़काव एवं मास्क वितरण किया जा रहा है साथ में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि भीड़ जमा करने से बचें, मास्क का प्रयोग करें सावधानी के साथ ईद पर्व मनाये।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राकेश लाल ने कहा कि मस्जिद रोड, किशोरी गल्ली,काली तल्ला के मोहल्लों में काफी गन्दगी फैला हुआ है ,नगर परिषद मिहिजाम के द्वारा नियमित साफ सफाई नहीं कराया जा रहा है जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।ऐसे में इस कोरोना महामारी से बचाव में मुश्किल होगा।
मोहल्लों कि साफ सफाई को लेकर जिला प्रशासन एवं नगर परिषद कार्यालय मिहिजाम को भी अवगत करूंगा।

वहीं धरा मेहता जी ने कहा कि राकेश लाल जी के द्वारा ये जो मास्क वितरण एवं सैनिटाइजर छिड़काव का कार्यक्रम किया जा रहा है इस से कोरोना महामारी से बचाओ में काफी राहत मिलेगी, इस नेक कार्य में मंच के महिला मोर्चा के कार्यकर्त्ता भी सक्रिय रूप से भाग लेंगी। आज इस अवसर पर सैयद राजू, चंद्रशेखर साव, बाबुजन अंसारी, लालमोहन जी,रुकसाना खातुन, संजीदा खातुन, समसा खातुन,हेमा देवी आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

जामताड़ा, कार्तिक सिंह

Share via
Send this to a friend