Img 20210513 Wa0077

14 मई से होने वाली बड़ी आबादी के टीकाकरण के लिए गिरिडीह प्रशासन तैयार, डीसी ने बताया रोडमैप.

गिरिडीह : 14 मई से एक बड़ी आबादी के टीकाकरण की तैयारी गिरिडीह प्रशासन ने पूरा कर लिया है। शुक्रवार से 18 साल से अधिक उम्र के लाभार्थियों के वैक्सीनेशन का रोडमैप डीसी राहुल सिन्हा और प्रभारी सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान रखा। प्रेसवार्ता में डीडीसी शशिभूषण मेहरा और जिला जन संपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा भी मौजूद रही। प्रेसवार्ता के दौरान डीसी ने 18 साल से अधिक उम्र वालों की संख्या जिले में एक अनुमान के मुताबिक 11 लाख के करीब है। इतने बड़े जनसंख्या को वैक्सीनेशन के लिए कवर कर पाना काफी चुनौतीपूर्ण है। क्योंकि जिले को कोविशील्ड और को-वैक्सीन के फिलहाल 10 हजार डोज ही उपलब्ध कराएं गए है। दोनों वैक्सीन पांच-पांच हजार दिए गए है। तो जिन लाभार्थियांे ने पहले निबंधन करा लिया है। उन्हें सुविधानुसार वैक्सीन लगाया जाएगा।

डीसी ने यह भी बताया कि शुक्रवार से शहरी क्षेत्र में पांच केन्द्रों में इस बड़ी आबादी को टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें शहर के नया सर्किट हाउस के समीप जिला जन संपर्क कार्यालय, झंडा मैदान के समीप विवाह भवन, अरगाघाट स्थित श्रम कल्याण केन्द्र और बाभनटोली रोड स्थित श्रीराम भवन में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों में टीकाकरण किया जाएगा।

प्रेसवार्ता के दौरान डीसी ने स्पस्ट किया कि वैसे लाभार्थी जो कोरोना पाॅजिटीव है। या कुछ दिनो ंपहले तक संक्रमित थे, और अब उनका रिपोर्ट निगेटीव आ चुका है। वैसे किसी लाभार्थी का टीकाकरण नहीं होगा। हालांकि डीसी ने यह भी अपील किया कि बगैर निबंधन और बगैर स्लाॅट के कोई लाभार्थी टीकाकरण केन्द्र नहीं पहुंचे। क्योंकि टीकाकरण गाईड लाईन के अनुसार निबंधन कराने के बाद ही होना है। वैसे प्रेसवार्ता के क्रम में डीसी व सिविल सर्जन ने स्पस्ट किया कि टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया बेहद आसान है। बवअपकण्हवअण्पद के वेबसाईट को खोलना है। जिसमें लाभार्थी के मोबाइल नंबर समेत अन्य विकल्प मांगे जाते है। विकल्प के स्थान को भरने के बाद एक ओटीपी लाभार्थी के मोबाइल नंबर आने के बाद निबंधन किया जाता है। कहा कि जो लाभार्थी कोविशील्ड ले चुके है। उन लाभार्थियों को फिर दुसरी कंपनी का वैक्सीन नहीं लेना है।

एक सवाल के जवाब में डीसी ने ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र वाले लाभार्थी टीकाकरण के लिए आते है। तो केन्द्र में रैपिड एंटीजैन टेस्ट की व्यवस्था भी रहेगी। जिन लाभार्थियों में कोरोना के हल्के लक्ष्ण भी दिखेगें। उनका सैंपल उसी केन्द्र में लिया जाएगा। लेकिन इस दौरान वैसे लोगों का वैक्सीननेशन नहीं होगा। एक सवाल के जवाब में डीसी ने कहा कि अब सरकार के गाईड लाईन के अनुसार सैंपल देने के बाद किसी को रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल पहुंचने की जरुरत नहीं है। क्यांेकि एनआईसी का वेबसाईट खोलकर सैंपल देने वाले अपना रिपोर्ट ले सकते है। फिलहाल एंटीजन टेस्ट में कोई देरी नहीं हो रहा है। देर सिर्फ आरटीपीसीआर रिपोर्ट में हो रहा है।

गिरिडीह, दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via