बिहार में 28 सितंबर से खुलेंगे सभी स्कूल
दृष्टि ब्यूरो,
बिहार में नीतीश सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर बंद किए गए स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला किया है. नए नियमों के साथ बिहार सरकार ने 28 सितंबर से राज्य के सभी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. बिहार सरकार के इस फैसले के तहत स्कूलों में महज 30 फीसदी बच्चे ही रोज स्कूल आ सकेंगे. सरकार के इस फैसले के तहत सप्ताह में बच्चों को दो ही दिन स्कूल आना होगा. इस दौरान आधे टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ भी स्कूल में आएंगे. सरकार का यह आदेश निजी और सरकारी दोनों स्कूलों पर लागू होगा.
सरकार के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सिर्फ नौवीं से बारहवीं क्लास के बच्चे ही विद्यालय में पढ़ाई कर सकेंगे, और बच्चे माता-पिता की इजाजत के बाद ही स्कूल आ सकते है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा.
सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार प्रैक्टिकल क्लासेस अभी बंद रहेंगी और सभी शिक्षण संस्थान के लैब नहीं खोले जाएंगे. स्कूलों आने वाले सभी बच्चों को मास्क लगाकर ही रहना होगा और सैनिटाइजर भी साथ में रखना होगा. स्कूल प्रबंधन द्वारा कोरोना को देखते हुए कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं, जिनमें साफ-सफाई से लेकर ऑक्सीजन लेवल जांचने के लिए ऑक्सीमीटर तक की व्यवस्था होगी.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए 14 मार्च से सभी स्कूलों और कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे. तब से लेकर अब तक पूरे बिहार में स्कूल कॉलेज बंद थे.