कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ नाकाम की: दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। एजेंसियों से प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू हुए संयुक्त अभियान ‘ऑपरेशन पिंपल’ में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो आंतकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ अभी भी जारी है, और इलाके को घेराबंदी में लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!7 नवंबर को मिली स्पेसिफिक इंटेलिजेंस के आधार पर व्हाइट चिनार कोर ने केरन सेक्टर में ऑपरेशन लॉन्च किया। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखते ही आंतकियों को घेर लिया, जिसके जवाब में आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आंतकियों को ढेर कर दिया। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

















