Rajouri

News:- राजौरी में 1 आतंकी ढेर ,24 घंटे से मुठभेड़ जारी, यहीं 5 जवान शहीद हुए थे; बारामूला में भी एक आतंकी मारा गया

News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

कश्मीर के कंडी के राजौरी मोहल्ले में शनिवार तड़के सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया और एक को घायल कर दिया. यह मुठभेड़ शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे हो रही है। कल यहां तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने घात लगाकर विस्फोट किया था, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज स्थिति का जायजा लेने के लिए राजौरी रवाना हुए। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुबह राजौरी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

वहीं, बारामूला के करहामा कुंजर में आज तड़के चार बजे से टकराव शुरू हो गया. यहां एक आतंकी पहले ही मारा जा चुका है। जानकारी के मुताबिक और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं।

घना जंगल और हिली एरिया से आतंकियों को खोजना मुश्किल

कंडी राजौरी का एक पहाड़ी क्षेत्र है। एक पर्याप्त जंगल भी मौजूद है। यहां गुफाएं भी देखी जा सकती हैं। इससे सर्च ऑपरेशन में परेशानी हो रही है। सेना ने शुक्रवार को कहा कि तीन मई को इस स्थान पर अभियान शुरू हुआ था। कंडी के जंगल में आतंकियों के होने की सूचना राजौरी को मिली थी।

इसी इलाके में 20 अप्रैल को आतंकवादियों ने ईद के लिए उपज ले जा रही सेना की वैन पर ग्रेनेड हमला किया था। ग्रेनेड फटने के बाद आतंकियों ने सेना के वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसमें ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही पांच जवानों की शहादत के रूप में मौत हो गई।

ये फोटो कांडी हिली इलाके की है। यहां सुरक्षाबलों को आतंकियों को खोजने में मुश्किल हो रही है।

20 अप्रैल की घटना के बाद सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया है। इसके अलावा श्रीनगर में जी-20 समिट के मद्देनजर भी सुरक्षा बेहद सख्त है। पिछले बुधवार से लेकर अब तक (यानी 3 से 6 मई तक) माछिल, बारामूला, अनंतनाग, राजौरी और करहमा कुंजर (बारामूला) में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई हैं।

3 से 6 मई तक माछिल, बारामूला, अनंतनाग, राजौरी और करहमा कुंजर में हुई घटनाओं को सिलसिलेवार पढ़ें…

शनिवार 6 मई, बारामूला: करहमा कुंजर में भी पुलिस और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह 4 बजे से मुठभेड़ चल रही है, जिसमें जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी की पहचान कुलगाम के रहने वाले आबिद वानी के तौर पर हुई है। वह लश्करे-तैयबा से जुड़ा था। उसके पास से एक AK-47 राइफल बरामद हुई है।

शुक्रवार 5 मई, राजौरी- मुठभेड़ जारी है: कंडी इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। यहां कई आतंकवादियों के होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली। बताया जा रहा है कि ये वही आतंकी है, जिन्होंने पुंछ में आर्मी ट्रक पर हमला किया था। पुंछ अटैक में 5 जवान शहीद हो गए थे। यहां सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह एक आतंकी मारा गिराया है, एक घायल है।

गुरुवार 4 मई, अनंतनाग: जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकियों ने गुरुवार शाम को सुरक्षा बलों पर फायरिंग की थी। इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी को हल्की चोट आई थी, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स ने ली थी। ग्रुप ने एक पोस्ट में कहा है- सीनियर अधिकारी समेत कई जवान हमले में घायल हुए हैं। कश्मीर टाइगर्स ऐसे ही और हमलों की प्लानिंग कर रहा है।

गुरुवार 4 मई, बारामूला: यहां गुरुवार सुबह वनिगम पायीन क्रेरी इलाके में सुरक्षा बलों ने लश्कर के 2 आतंकियों को ढेर दिया था। उन्हें इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आतंकियों ने फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी।

बुधवार 3 मई, माछिल: जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने एक जॉइंट ऑपरेशन के दौरान बुधवार को भी माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था। इस ऑपरेशन में भी दो आतंकवादियों को ढेर किया गया था।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via