Ranchi News:-ट्यूशन छोड़ के दोस्तों के संग बैठ के लिया ब्राउन सुगर , ओवर डोस के कारण हुआ बेहोश , दोस्त छोड़ कर भाग आगये
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
मिलिट्री ग्राउंड में पूर्व सैनिक के बेटे विशाल कुमार की मौत एक रहस्य बनी हुई थी, जिसे खेलगांव पुलिस ने शुक्रवार को सुलझा लिया। 5 संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है। जब पूछताछ की गई, तो मृतक विशाल की कहानियों ने दावा किया कि उसने मरने से पहले बहुत अधिक ब्राउन शुगर का सेवन किया था, जिस बिंदु पर उसके सभी दोस्तों ने उसे छोड़ दिया और भाग गए। विशाल के बगल में बैठकर ब्राउन शुगर खा रहे उसके तीन दोस्त रुद्रनाथ ओझा, सागर सिंह और बजरंगी उर्फ कैट उर्फ अवनीश मिश्रा थे। सदर थाना क्षेत्र के खोरहटोली निवासी मनीष कुमार और तिरिल निवासी रोहित कुमार दोनों को उनकी नोक-झोंक पर ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
दोनों में पुलिस को 34 पुड़िया ब्राउन शुगर मिली है। आरोपी को कैद कर लिया गया है। ज्ञात हुआ है कि टाटीसिल्वे निवासी विशाल बुधवार रात घर से क्लास जाने का झांसा देकर निकला था, लेकिन घर नहीं आया। देर रात जब परिजनों ने तलाश शुरू की तो वह आर्मी ग्राउंड में बेहोश पड़ा मिला। नामकुम के आर्मी हॉस्पिटल में मेडिकल स्टाफ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
खुलेआम नशाखोरी… महंगे नशे के जाल में फंस रहे शहर के आम युवा
राजधानी में नशे का कारोबार जाेर-शाेर से बढ़ रहा है। गांजा, ब्राउन शुगर और डेंड्राइट समेत अन्य कई प्रकार के नशे का कारोबार करने वाला सिंडिकेट शहर में सक्रिय है। स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों काे टारगेट कर तस्कर उन तक नशीला पदार्थ सप्लाई कर रहे हैं। सिटी एसपी शुभांशु जैन ने इस मामले पर शहर के सभी स्कूल- काॅलेज प्रबंधन के साथ शनिवार काे बैठक करने का निर्णय लिया है।
दैनिक भास्कर ने शुक्रवार काे शहर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान सेंट जेवियर्स काॅलेज और वीमेंस काॅलेज के समीप पड़ताल की, ताे चाैंकानेवाले दृश्य दिखे। काॅलेज गेट पर ही ठेला लगा था, जहां बच्चे सिगरेट-गुटखा खरीद रहे थे। हद ताे तब हाे गई, जब काॅलेज गेट के समीप ही खड़े हाेकर सभी के सामने सिगरेट पीने लगे। इन्हें राेक-टाेक करने वाला काेई नहीं था। लगातार विद्यार्थी आते-जाते रहे और नशे का सेवन करते दिखे।
ड्रग्स पैडलर बेखाैफ, लाॅज-हाॅस्टल तक पहुंचाते हैं नशा
शहर में ऐसे कई ड्रग्स पैडलर सक्रिय हैं, जिनको पुलिस का डर बिल्कुल खत्म हाे चुका है। ये लोग विभिन्न माध्यमों से लगातार गांजा और ब्राउन शुगर के अलावा नशीला सिरप विद्यार्थियों तक पहुंचा रहे हैं। कई ड्रग्स पैडलर ने ताे कुछ विद्यार्थियों के हॉस्टल तक पहुंच बना ली है। उनके डिमांड करते ही नशीला पदार्थ ठिकाने तक पहुंच जाता है, इसके लिए माेटी रकम ली जाती है।
नशा करने और कराने वाले दोनों पर होगी कार्रवाई
“पुलिस की एक टीम बनाई गई है, जाे नशे का सामान बेचनेवालाें के अलावा नशा करनेवालाें के खिलाफ कार्रवाई करेगी। कुछ जगहाें काे चिह्नित किया गया है, जहां पर लगातार अभियान चलाकर इस पर लगाम कसी जाएगी।”
-शुभांशु जैन, सिटी एसपी
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-
https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo