20251004 123612 1

चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, सात युवक घायल; एक की हालत गंभीर

20251004 123612

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, सात युवक घायल; एक की हालत गंभीर


चक्रधरपुर, : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में शारदीय नवरात्रि के समापन पर दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। हरिजन बस्ती के दुर्गा पूजा पंडाल से निकले विसर्जन जुलूस में शामिल सात युवकों पर चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के पास करीब 15 हमलावरों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

इस हमले में घायल युवकों में ध्रुव मुखी, गोविंदा मुखी, दिनेश मुखी, रिक्की मुखी, अतुल मुखी, अमन मुखी और अजय मुखी शामिल हैं, जिनमें रिक्की मुखी की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का इलाज चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में चल रहा है।

घटना गुरुवार शाम को थाना के निकट हुई, जब हमलावरों ने अचानक जुलूस पर धावा बोल दिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। अफरा-तफरी के बीच हमलावर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हो सकता है, हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही।

घायलों ने हमलावरों की पहचान कर ली है, जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। पुलिस ने हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

इधर, हरिजन बस्ती में गुस्से का माहौल है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग रेलवे अस्पताल पहुंचे और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। 12 घंटे बाद भी किसी हमलावर की गिरफ्तारी न होने से लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।

पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

Share via
Send this to a friend