20250512 085840

छत्तीसगढ़ के रायपुर में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा: ट्रक-ट्रेलर की टक्कर में 13 की मौत, 12 घायल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। रायपुर-बलोदाबाजार मार्ग पर सारागांव के पास एक मिनी ट्रक और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों में नौ महिलाएं, दो बच्चियां, एक किशोर और एक छह महीने का शिशु शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस के अनुसार, यह हादसा रविवार रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ, जब चटौद गांव के कुछ लोग एक स्वराज माजदा वाहन (CG 04, MQ 1259) में सवार होकर खरोरा थाना क्षेत्र के बाना बनारसी गांव में आयोजित चौथिया छट्टी (छठी समारोह) के कार्यक्रम से लौट रहे थे। रास्ते में सारागांव के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने मिनी ट्रक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक में सवार कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

रायपुर के पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया कि हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। घायलों को तत्काल रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल (मेकाहारा) और नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा में भर्ती कराया गया है।

प्रारंभिक जांच में ट्रेलर की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतकों में एक ही परिवार के कई सदस्य शामिल हैं, जो इस समारोह में हिस्सा लेने गए थे। हादसे ने पूरे चटौद गांव को शोक में डुबो दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन में करीब 50 से अधिक लोग सवार थे, जो इस पारिवारिक समारोह की खुशी को मनाने के बाद घर लौट रहे थे।

Share via
Share via