Shubham Gill :- शुभम गिल ने वनडे में दोहरा शतक जड़ कर रचा इतिहास
Shubham Gill
Prerna Chourasia
Ranchi ,Drishti Now
टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक ठोकते हुए इतिहास रच दिया है| न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले वनडे मैच के दौरान शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक जड़कर बड़ा कारनामा कर दिया है| शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के पांचवें और दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं.|
शुभमन गिल का ऐसा तूफान आया
न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले वनडे मैच के दौरान शुभमन गिल का ऐसा तूफान आया, जिसने कीवी गेंदबाजों को उड़ाकर रख दिया| शुभमन गिल ने 149 गेंदों में 208 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 9 छक्के शामिल रहे.|इस दौरान शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट 139.60 का रहा है| शुभमन गिल से पहले भारत के लिए वनडे क्रिकेट में ईशान किशन, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर दोहरा शतक ठोक चुके हैं|
लगातार गिरते विकटों के बीच शुभमन गिल का बल्ला जमकर रन बरसाता रहा. पहले 52 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्का जमाकर पचास रन पूरे किए. इसके बाद उन्होंने 87 गेंद का सामना करने के बाद 14 चौके और 2 छक्के लगाते हुए सेंचुरी पूरी की. वनडे में यह गिल की लगातार दूसरी जबकि करियर की तीसरी सेंचुरी रही. यहां से पारी को गिल ने चौकों छक्कों में डील करना शुरू किया और पहले 122 गेंद पर 150 रन पूरे किए और फिर आखिरी ओवर में पहुंच कर लगातार 3 जोरदार छक्के जमाते हुए 145 गेंद पर 19 चौके और 8 छक्के लगाते हुए डबल सेंचुरी जमा दी.