IMG 20200918 WA0021

तार जाली निर्माण प्लांट का उद्घाटन जिला के खिलाड़ियो के विकास में लगाया जाएगा इससे आय का 20℅हिस्सा.

तार जाली निर्माण प्लांट का उद्घाटन जिला के खिलाड़ियो के विकास में लगाया जाएगा इससे आय का 20℅हिस्सा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर प्रखण्ड के कोनबेगी गांव में।विश्वकर्मा पूजा के दिन तार जाली निर्माण प्लांट का उद्घघाटन किया गया. बाघचट्टा पंचायत की मुखिया श्रीमती एलिजाबेथ बागे एवं पूर्व मुखिया श्री कृष्ण प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काट और मशीन का बटन दबाकर तार जाली निर्माण प्लांट का उद्घाटन किया. इससे पूर्व गांव के पहान श्री मदन मांझी और प्लांट के मुख्य प्रबंधक बिपिन कुमार प्रसाद नें पूरे विधि विधान के साथ प्लांट में पूजा कराई. मुखिया एलिजाबेथ बागे ने कहा कि जब गांव के लोग आत्म निर्भर होंगे तब ही हमारा गांव और देश आत्मनिर्भर होंगा और इसी तरह गांव में लघुउद्योग की स्थापना कर लोंगो को गांवो में ही रोजगार देकर पूरा किया जा सकता है. पूर्व मुखिया कृष्ण प्रसाद ने कहा कि 1975-76 में मैं अपने मुखिया काल मे कोनबेगी गांव में डैम निर्माण कराकर कृषि से लोंगो को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया था, इसी तरह यह प्लांट लघु उद्योग लगाकर गांव के लोंगो को गांव में ही रोजगार के अवसर दे रही है.

प्लांट के सहयोगी प्रबन्धक सह हॉकी सिमडेगा के महासचिव मनोज कोनबेगी ने कहा कि गांव के लोंगो को रोजगार मिलेगा और इससे होने वाले आय का 20 प्रतिशत हिस्सा जिले के खिलाड़ियो के विकास में खर्च किये जायेंगे इससे पूर्व भी पेवर ब्लॉक निर्माण प्लांट के आय का 20% से अधिक हिस्सा जिला के खिलाड़ियो के विकास में खर्च हो रहे है. उन्होनें कहा इससे गांव के लोंगों को गांव में ही रोजगार मिल सकेगा.

Share via
Send this to a friend