सिमडेगा: अंडर-16 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन जेएससी और बारूद क्रिकेट क्लब बी ने दर्ज की जीत
शंभू कुमार सिंह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे अंडर-16 आयु वर्ग के लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन शनिवार को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में दो रोचक मुकाबले खेले गए। दोनों मैचों में एकतरफा जीत दर्ज हुई। जेएससी क्रिकेट क्लब और बारूद क्रिकेट क्लब बी ने अपने-अपने मैच जीतकर अंक तालिका में मजबूत स्थिति बनाई।
पहला मैच: बारूद क्रिकेट क्लब बी ने आईएससी को 84 रनों से हराया
दिन का पहला मुकाबला आईएससी क्रिकेट क्लब और बारूद क्रिकेट क्लब बी के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारूद क्रिकेट क्लब बी ने 25 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईएससी क्रिकेट क्लब की टीम 25 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 127 रन ही बना सकी। इस तरह बारूद क्रिकेट क्लब बी ने 84 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। पहले मैच का उद्घाटन जेएससीए के राजेश शर्मा और शशी मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
दूसरा मैच: जेएससी ने यूनाइट क्रिकेट क्लब को 36 रनों से दी मात
दिन का दूसरा मैच यूनाइट क्रिकेट क्लब और जेएससी क्रिकेट क्लब (जीएससी) के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीएससी क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में यूनाइट क्रिकेट क्लब की पूरी टीम महज 96 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह जेएससी क्रिकेट क्लब ने 36 रनों से मुकाबला जीत लिया। दूसरे मैच की शुरुआत एसडीसीए सदस्य सुनील कुमार और कमल शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर करवाई।
टूर्नामेंट में अब तक युवा प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अगले मैचों की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। वहीं क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।





