सिमडेगा पुलिस का ऑपरेशन रेड हंट: 31 साल से फरार हत्या का आरोपी सहित दो लाल वारंटी गिरफ्तार

शंभू कुमार सिंह
सिमडेगा पुलिस ने अपने विशेष अभियान “ऑपरेशन रेड हंट” के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 31 वर्षों से फरार हत्या के आरोपी सहित दो लाल वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने लंबे समय से फरार अपराधियों पर नकेल कसने में उल्लेखनीय प्रगति की है।

सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम अर्शी ने प्रेस वार्ता में बताया कि ऑपरेशन रेड हंट का असर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। पिछले डेढ़ महीने में पुलिस ने 89 लाल वारंटों का निष्पादन करते हुए 45 फरार वारंटियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इस अभियान के तहत नवीनतम कार्रवाई में पुलिस ने बानो के महाबूआंग थाना क्षेत्र के कांड संख्या 42/1994 के तहत दर्ज हत्या के मामले में 31 साल से फरार आरोपी लक्ष्मण बड़ाइक को विशेष छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया। इसके साथ ही कोलेबिरा थाना कांड संख्या 40/2013 के तहत चोरी के मामले में 11 साल से फरार सुगड़ सोय को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

एसपी ने कहा कि ऑपरेशन रेड हंट के जरिए फरार अपराधियों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। सिमडेगा पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों में दहशत पैदा करने के साथ-साथ जनता में विश्वास बढ़ाने का काम कर रही है।

पुलिस ने भविष्य में भी इस तरह के अभियानों को और तेज करने की बात कही है ताकि फरार अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जा सके।


















