सिमडेगा : इस बार और भव्य होगा क्रिसमस कार्निवाल, 17 दिसंबर से शुरू होगा तीन दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग
सिमडेगा : क्रिसमस कार्निवाल कमिटी एवं कैथोलिक क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन (CCYA) के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष भी सिमडेगा जिला स्तरीय भव्य क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा को लेकर घोचोटोली चर्च प्रांगण में संयोजक कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान एवं राज्यसभा सांसद दिलीप तिर्की सहित सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 17 दिसंबर 2025 से तीन दिवसीय क्रिसमस कार्निवाल एवं मेला महोत्सव शुरू होगा, जो 19 दिसंबर की रात तक चलेगा।
मुख्य आकर्षण:
17 दिसंबर (दिन) को सुबह अल्बर्ट एक्का स्टेडियम से विशाल शोभायात्रा प्रारंभ होगी। हजारों युवक-युवतियां प्रभु येसु के जन्म-संदेश को पूरे शहर में ले जाएंगे। शोभायात्रा का मार्ग अल्बर्ट एक्का स्टेडियम, झुलनसिंह चौक, नीचे बाजार, पेट्रोल पंप जिसके बाद शोभायात्रा वापस स्टेडियम पहुंचेगा। इस दौरान मुख्य आकर्षण लाइव क्रिसमस कैरोल गायन और जीवंत चरनी (Live Nativity Scene) की झांकी होगा जिसका उद्घाटन फादर किशोर लकड़ा एवं जॉन कुल्लू करेंगे। वहीं शाम 4 बजे क्रिसमस सह मेला महोत्सव का विधिवत उद्घाटन होगा। तीनों दिन विभिन्न चर्चों के सांस्कृतिक दल, नृत्य, नाटिका एवं गायन प्रतियोगिताएं होंगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के सभी बिशप, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
स्टाल एवं अन्य व्यवस्था
इस बार मेला प्रांगण में कई आंतरिक बदलाव किए गए हैं। स्टाल लेने वाले व्यापारी एवं संस्थाएं शीघ्र कमिटी से संपर्क करें। प्रशासन के साथ जल्द ही बैठक कर कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा की पूरी तैयारी की जाएगी ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।
बैठक में अगुस्टिना किंडो, शीला टोप्पो, शशि मिंज, नोमिता बा, बसंत लोंगा, ओलिभर लकड़ा, कुलदीप किंडो, पतरस एक्का, गाब्रिएल, नवीन वीरेन तिर्की, समीर केरकेट्टा, जोनी किंडो, वरदान लकड़ा, दिलीप तिर्की सहित CCYA के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।







