सिमडेगा : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ दो दिवसीय तामड़ा जतरा महोत्सव
सिमडेगा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत तामड़ा पंचायत में अखंड पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित दो दिवसीय तामड़ा जतरा महोत्सव बुधवार देर रात रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। हजारों की संख्या में ग्रामीणजन इस पारंपरिक उत्सव में शामिल हुए और स्थानीय संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन देखकर झूम उठे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि मालसाड़ा मुखिया विनोद बड़ाईक तथा मुख्य संरक्षक सखी यादव, हीरा राम सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने रिबन काटकर किया। स्वागत भाषण आयोजन समिति के अध्यक्ष कुबेर कैथवार ने दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी समृद्ध विरासत और संस्कृति को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में आयोजन समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा, “इस तरह के दो दिवसीय जतरा महोत्सव से हमारी नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ती है और परंपराओं को जीवंत रखने की अनूठी मिसाल कायम होती है।” उन्होंने युवाओं से नशे और सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर समाज निर्माण में योगदान देने की अपील भी की।
सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत झारखंड के प्रसिद्ध कलाकार इग्नेश कुमार की मधुर वंदना से हुई। इसके बाद चिंता देवी, सुमन गुप्ता, रतन बड़ाईक, पंचम राम आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक लोकगीत एवं नागपुरी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पारंपरिक पाइका नृत्य दल ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए खूब वाहवाही लूटी। वहीं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिमडेगा पुलिस बल मुस्तैद रही तथा पूरा आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
आयोजन को सफल बनाने में मुख्य संरक्षक सखी ग्वाला, हीरा राम, लाल महतो, अध्यक्ष कुबेर कैथवार, उपाध्यक्ष संतोष साहू, राहुल मिश्रा, विकास साहू, अरविंद कैथवार, सचिव राहुल कैथवार, सुभाष कैथवार, किशोर मांझी, कोषाध्यक्ष ब्रजनाथ कैथवार, मुकेश गोप, संरक्षक मनोज सिंह, अनूप केशरी, मनोज केशरी, शत्रुघन श्रीवास्तव, फूलचंद ठाकुर, जितेंद्र पुरी, मुकेश मिश्रा, अशोक गुप्ता, अशोक केशरी, धनंजय बैठा, मनीष केशरी, सचिन केशरी, रिजवान खलीफा, इमरान खलीफा तथा मीडिया प्रभारी अमन मिश्रा व सह-प्रभारी राजन सिंह सहित समिति के सभी पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।





