babbu

अपने समाज (Social) की शख्शियतों का सम्मान बहुत जरूरी : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

Social work

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : आज दिनांक 22 दिसम्बर 2022 दिन बृहस्पतिवार को सामाजिक – वैचारिक संगठन रांची रिवोल्ट जनमंच के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा है कि अपने समाज की शख्शियतों का सम्मान बहुत ज़्यादा जरूरी है क्योंकि इससे पूरे समाज में प्रेरणा का संचार होता है.

babbu 2
आज  रांची के श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में पत्रकार कला मंच द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों के समक्ष सफलतापूर्वक भारतेंदु हरिश्चंद्र की लिखित नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा का मंचन किया गया. नाटक के सफलतापूर्वक मंचन के बाद रांची रिवोल्ट जनमंच के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने मुख्य अतिथि डॉ. श्यामा प्रसाद मुख़र्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य को कला-संस्कृति को प्रोत्साहित करने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये उन्हें अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

IMG 20221222 WA0006

इसके अलावा पत्रकार कला मंच के अध्यक्ष अमित दास को भी डॉ.बब्बू ने सम्मानित किया और पत्रकार कला मंच की गतिविधियों को प्रेरक और सकारात्मक बताया. इसके साथ ही कला-संस्कृति में अतुलनीय योगदान के लिये साहाना राय को भी डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा कि विशेष रूप से पिछले कुछ वर्षों में साहाना राय ने जिस प्रकार से अपनी पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ स्वयं कला-संस्कृति में योगदान देने के साथ ही, पूरे देश में कला एवं नृत्य के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा सभी को प्रोत्साहित करती हैं उससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है ।

Share via
Send this to a friend