20251115 205122

लोहरदगा में राज्य स्थापना दिवस सह विकास मेला आयोजित, मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की ने किया 4.92 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण

लोहरदगा : लोहरदगा जिला मुख्यालय मैदान में झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य विकास मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं झारखंड सरकार की मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की ने कुल 4 करोड़ 92 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया तथा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस अवसर पर जिला उपायुक्त (डीसी) ने मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य हमें पुरखों के अथक बलिदानों और संघर्षों के बाद प्राप्त हुआ है। यहां की समृद्ध संस्कृति और पूर्वजों के त्याग की वजह से ही यह राज्य हमें मिला है।

मंत्री ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह परिणाम बिहारवासियों का नहीं, बल्कि सिस्टम का है। उन्होंने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए इसके कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। झारखंड के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार राज्यवासियों के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य कर रही है, जिनके सकारात्मक परिणाम जल्द ही जनता को देखने को मिलेंगे।

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जहां योजनाओं की जानकारी दी गई। स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Share via
Send this to a friend