आंदोलनरत 14 वें वित्त कर्मियों पर हुआ लाठी चार्ज.
राँची : करीब 1 महीने से आंदोलनरत 14 वें वित्त कर्मियों पर आज राँची पुलिस नें जमकर लाठी चार्ज किया है। आंदोलनरत कर्मी मुख्यमंत्री आवास घेराव करने निकले थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!14 वित्त पंचायती राज कर्मचारी संघ के द्वारा लगातार धरना जारी रहा एवं शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलनरत कर्मचारी आज मुख्यमन्त्री आवास घेराव करने निकले थे, जिसपर राँची पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वही इससे पूर्व अनुबंध कर्मचारी का कहना है अगर सरकार संविदा विस्तार नहीं करती है तो अनुबंध कर्मचारी महासंघ इस आंदोलन में सहयोग करेगी एवं उग्र आंदोलन करेगी।
साथ ही साथ उनके द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री से मिलने का समय उन्होंने मंगा था पर समय नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री आवास घेराव करने निकले थे। इसी दौरान कर्मियों पर बिरसा चौक में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया। इनकी मांग है कि इनका संविदा अवधि विस्तार किया जाए।







