20250306 190944

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी राज्यकर्मियों की भांति स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अविलंब दी जाए : अराजपत्रित महासंघ

झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने  मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी, मांग किया है कि झारखंड राज्य में कार्यरत संविदा कर्मियो/ अनुबंध कर्मियो तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी राज्यकर्मियों की भांति स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अविलंब दी जाए।

ज्ञात हो की मंत्री परिषद झारखंड की बैठक में राज्य में पेंशन धारकों को मार्च माह से ही स्वास्थ बीमा योजना का। लाभ देने की अधिसूचना जारी की गई,परंतु वित विभाग, झारखंड सरकार के पत्रांक 414 दिनांक 24,2,24द्वारा नियमित राज्यकर्मियों को ही मार्च से स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने की पत्र जारी की गई,।

उक्त पत्र में पेंशन धारकों के संबंध में कोई उल्लेख नहीं है कि पेंशन धारकों को उक्त लाभ कब से दी जाएगी। महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने इसे अन्याय पूर्ण कारवाई माना है।

 

महासंघ का मानना ही कि सेवानिवृत कर्मचारियों को ही राज्य सरकार द्वारा सबसे पहले स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाना चाहिए था,जो नहीं दिया गया। 60 वर्ष उम्र के बाद चिकित्सीय सुविधा की जरूरत ज्यादा होती है,

झारखंड के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की  मुलाकात।

पेंशन धारकों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अविलंब लागू करने की मांग  मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन झारखंड सरकार से महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह, अध्यक्ष देव नारायण सिंह मुंडा, संरक्षक गणेश प्रसाद सिंह,  अध्यक्ष मुक्तेश्वर लाल, , घर भरन राम, कमलेश कुमार, डॉक्टर गणेश राम, सुरेश हाजरा, करन कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, मो 0 रिजवान, श्याम लाल पासवान, रिंकू कुमार, भरत उरांव, आशीष रंजन, सुरैया कुमारी, मो0 इकबाल, रीना सिंह, सनातन कुमार ने की है। महासंघ के लोगो का मानना है की   सभी कर्मियो चाहे वे संविदा पर हो, दैनिक वेतनभोगी हो, अनुबंध कर्मी हो सभी को लाभ दी जाए। साथ ही  संघ के 21 सूत्री मांगो को अविलंब लागू की जाए।

जिसमे पप्रमुख रूप से लाइब्लीहुड प्रमोशन सोसाइटी,ग्रामीण विकास विभाग,झारखंड में कार्यरत ऑफिस बॉय को आज तक केंद्रीय वेज रिवीजन का संसोधन

डाटा एंट्री ऑपरेटर को L 7 में रखना सहित , HGM कर्मचारियों को इसी माह 31,3, 25 तक ही सेवा में रहने का आदेश है,

आज तक JSLPS , ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार में कार्यरत HGM प्रखंड कर्मचारियों जिनको 31,03,25 तक ही कार्य करने का आदेश है,उसके बाद इनलोगों की MOU का एक्सटेंशन नहीं दी गयी।

गौरतलब है 31,03,25 के बाद एक बड़े कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने की तैयारी विभाग के द्वारा की गई है, एक्सटेंशन नहीं हुई तो महासंघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via