निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम हुए निलंबन मुक्त जल संसाधन विभाग में योगदान देने का नोटिफिकेशन जारी
निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम हुए निलंबन मुक्त जल संसाधन विभाग में योगदान देने का नोटिफिकेशन जारी
ED में चल रहे केस में पूजा सिंघल के बाद अब निलंबित चल रहे अधिकारी वीरेंद्र राम को सरकार ने निलंबन मुक्त कर दिया है। इसके साथ ही यह अधिसूचना भी जारी की गई है कि वीरेंद्र राम जल संसाधन विभाग में अपना योगदान देंगे। जाहिर है वीरेंद्र राम उस वक्त चर्चा में आए थे जब ED ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया था साथ ही उनके करोड़ों का निवेश का पता चला था ।
गौरतलब है की चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को सुप्रीम कोर्ट से 19 नवंबर 2024 जमानत मिली थी। ज्ञात हो की इसके बाद टेंडर कमीशन मामले में जेल में बंद बीरेन्द्र राम को जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया था। करीब 21 माह तक वह जेल में बंद रहे।
ED ने 21 फरवरी 2023 को ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम के ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान ईडी को उनके करोड़ो की संपत्ति का पता चला था। छापेमारी के दौरान करोड़ो के जेवरात और करीब 30 लाख रुपये नकद मिले थे। जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
इस मामले में जमशेदपुर निगरानी थाने में ठेकेदार विकास शर्मा ने एक FIR दर्ज करायी थी। ठिकेदार ने अपने शिकायत में कहा था कि उसने 4.54 लाख रुपये का काम पूरा कर लिया है। इसमें से सात लाख रुपये का भुगतान उसे मिल चुका है। शेष राशि के भुगतान के लिए कनीय अभियंता सुरेश वर्मा उनसे घूस मांग रहा है। इसकी शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने सुरेश को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इसके बाद जब उनकी घर की तलाशी ली गयी तो वहां से 2.44 करोड़ रुपये कैश समेत जेवर मिले। जब इस मामले में ईडी ने दर्ज प्राथमिकी को ECIR के रूप में दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला बरामद रुपये बरामद रुपये बीरेंद्र राम के हैं।