IMG 20201017 WA0006 compress34

छात्र गया मध्याहन भोजन का चावल लेने लेकिन पहुंच गया अस्पताल ।

विशेष संवाददाता चंद्रेश शर्मा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चतरा मध्याहन भोजन का चावल लेने विद्यालय पहुंचा कक्षा 5 का छात्र अंकित सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे आठ टांके लगाए हैं। चिकित्सकों ने छात्र की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स,रांची रेफर कर दिया है।
IMG 20201017 WA0005 compress88
मामला जिला मुख्यालय से सटे मध्य विद्यालय देवरिया का है। घायल छात्र ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सह सचिव मनोज कुमारी को घटना का दोषी बताया है। छात्र अंकित कुमार ने बताया कि जब वह चावल लेने विद्यालय पहुंचा तो मात्रा से काफी कम चावल दिया जा रहा था। बिरोध करने पर प्रधानाध्यापिका उसे डंडा लेकर मारने दौड़ी। इसी भागदौड़ में वह सड़क पर चला गया,जहां वह दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
IMG 20201017 WA0007 compress66
वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मनोज कुमारी ने मामले में अपनी संलिप्तता से इंकार किया है। उन्होंने छात्र पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। बहरहाल मामला चाहे जो भी हो परन्तु इतना तय है कि विद्यालयों में कोविड-19 से प्रभावित छात्रों को बंटने वाले खाद्य पदार्थो में भारी अनियमतायें बरती जा रही हैं। मध्य विद्यालय देवरिया भी इस बन्दरबांट से अधूरा नहीं है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि घायल छात्र को इंसाफ मिल पाता है या नहीं।

Share via
Send this to a friend