20251211 113509

झारखंड का लाल सुजीत सिंह जम्मू-कश्मीर में आतंवादियों से हुए मुठभेड़ में शहीद

झारखंड का लाल सुजीत सिंह जम्मू-कश्मीर में आतंवादियों से हुए मुठभेड़ में शहीद

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कोडरमा, झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड स्थित देवीपुर गांव के 27 वर्षीय वीर सपूत CRPF जवान सुजीत सिंह ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से हुई भीषण मुठभेड़ में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। बुधवार देर रात हुए इस ऑपरेशन में सुजीत सिंह ने अंतिम सांस तक दुश्मन का डटकर मुकाबला किया और मां भारती की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त की।

शहादत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे देवीपुर सहित मरकच्चो प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई। माता-पिता, भाई-बहन और ग्रामीणों की आंखें नम हैं, लेकिन हर कोई गर्व से कह रहा है, “हमारा सुजीत देश के लिए अमर हो गया।”

आज शाम पहुंचेगा पार्थिव शरीर, पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

CRPF और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि शहीद सुजीत सिंह का पार्थिव शरीर आज शाम तक देवीपुर गांव पहुंच जाएगा। गांव के मैदान में हजारों की संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए एकत्र हो रहे हैं। झारखंड सरकार के मंत्री, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और CRPF के आला अधिकारी भी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहे हैं। शहीद को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

पूरे झारखंड का सीना गर्व से चौड़ा

सुजीत सिंह की शहादत ने सिर्फ कोडरमा ही नहीं, पूरे झारखंड को गर्व से भर दिया है। सोशल मीडिया से लेकर गांव की चौपालों तक एक ही आवाज गूंज रही है – “ऐसे वीर सपूतों की कुर्बानी ही भारत की असली ताकत है।”

Share via
Send this to a friend