तेजस्वी यादव 36 वर्ष के हुए, व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बीच परिवार के साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन
पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव आज 36 वर्ष के हो गए। चुनावी जनसभाओं, रैलियों और राज्यव्यापी दौरे की जबरदस्त व्यस्तता के बावजूद उन्होंने रात ठीक 12 बजे परिवार के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन सादगी से मनाया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के इस युवा नेता का जन्म 9 नवंबर 1989 को हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी ने राजनीति में प्रवेश करने से पहले क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाया था। वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
चुनावी मौसम में व्यस्तता के कारण दिनभर जनसभाओं में सक्रिय रहने वाले तेजस्वी ने रात में परिवार के साथ कुछ पल निकाले। सूत्रों के अनुसार, केक काटने के दौरान उनकी पत्नी राजश्री यादव, बहनें और अन्य परिजन मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर भी तेजस्वी के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाइयों की बाढ़ सी लगा दी।
तेजस्वी यादव महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार हैं और बिहार विधानसभा चुनाव में सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं। उनके जन्मदिन पर आरजेडी नेताओं ने शुभकामनाएं दीं है।





