20241109 165531

बीजेपी हिंदू मुस्लिम कर समाज में नफरत पैदा कर रही है : तेजस्वी यादव

कोडरमा के सतगावां प्रखंड के रामशाला मैदान में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा किया। कोडरमा विधानसभा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव ने पक्ष में सतगावां के मतदाताओं को गोलबंद करने पहुँचे तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव को सुनने के लिए सतगावां के रामशाला मैदान में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अगर बीजेपी की सरकार आए तो सीएनटी एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर मजार बनाने वाले अवैध मजार को डिमोलिश कर आदिवासियों को जमीन वापस की जाएगी : अमर बावरी

अपने संबोधन में बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने सतगावां की जनता से सुभाष यादव को जिताने की अपील की, तेजस्वी यादव के मंच पर बिहार के कई बड़े नेता व विधायक उपस्थित रहे। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा समाज को बाटना चाहती हैं, यही वजह हैं कि बीजेपी हिन्दू मुश्लिम के नाम पर नफरत फैला रही हैं। उन्होंने कहा कि गरीबो के मसीहा लालू यादव ने सुभाष यादव को अपना दूत बनाकर कोडरमा भेजा हैं, इसलिए कोडरमा के एक -एक लोग सुभाष यादव को अपना मत दें और लालू यादव के हाथों को मजबूत बनाए। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर देश की जनता को ठगने का काम किया हैं। तेजस्वी यादव के मंच पर सुभाष यादव की अनुपस्थिति में उनकी बेटी व पत्नी मैजूद थी।बता दें कि चुनाव तक अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने सुभाष यादव को राहत दी हैं जिसके बाद राजद ने कोडरमा सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं ।

 

Share via
Send this to a friend