मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने की शिष्टाचार भेंट
रांची : कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने मुख्यमंत्री सोरेन को हैदराबाद में 8-9 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ में शामिल होने हेतु औपचारिक निमंत्रण प्रदान किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच तेलंगाना और झारखंड के बीच आपसी सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई। दोनों राज्यों के बीच निवेश, उद्योग, तकनीकी सहयोग और विकास संबंधी क्षेत्रों में आगे बढ़ने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के. राजू तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश भी उपस्थित रहे।







