20201214 141209

कार ने बाइक में मारी सामने से टक्कर, दंपती की मौके पर मौत.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लातेहार, चंदवा : क्षेत्र के हुटाप मोड़ के पास सोमवार को सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। हादसा कार द्वारा सामने से टक्कर मारने की वजह से हुआ। पति-पत्नी दोनों एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है।

मृतकों में सरधु बड़ाइक (48) और पुतुल देवी (45) शामिल हैं। सरधु बड़ाइक जवाहर नवोदय विद्यालय, लातेहार में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। मूलत नामकुम कोचा टोली के रहने वाले थे। दंपती सुबह बाइक से लातेहार आ रहे थे और इसी बीच हुटाप मोड़ के पास कार ने टक्कर मार दी। मौके पर ही दंपती की मौत हो गई।

Share via
Send this to a friend