राँची में सम्पूर्ण लॉकडाउन का दिखा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा.
राँची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार शाम से सोमवार सुबह 6 बजे तक कंप्लीट लॉकडाउन लगा दिया है। आज इसका असर भी दिखा, सड़कें सुनसान हैं और नाम मात्र के वाहनों का आवागमन हो रहा है।
झारखंड में आज संपूर्ण लोग डॉन का असर देखने को मिल रहा है दवा दुकान को छोड़ सारी दुकानें बंद हैं सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है लोगों के व्यवहार से निकलने पर मनाही है। दवा दुकान को छोड़कर सभी दुकानों पर ताला लटका रहा। लोगों को बेवजह घर से निकलने की मनाही है, पकड़े गए तो कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की ओर से हिदायत दी गयी है कि बहुत जरूरी हो तब ही घर से निकले।
रांची एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता नें कहा कि हम हर चौक चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है लोग बेवजह घर से न निकलें,अनावश्यक काम से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।