Screenshot 2024 10 15 14 00 20

नक्सली बंद का असर बुंडू तमाड़ सोनाहातु मे दिखा मिला जुला असर।

नक्सली बंद का असर बुंडू तमाड़ सोनाहातु मे दिखा मिला जुला असर।

Screenshot 2024 09 06 17 31 08 307 com.whatsapp
Strike on bundu tamar

प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन सैक की सदस्य इनामी महिला नक्सली जया उर्फ चिंता उर्फ मनोरमा की इलाज के दौरान मौत के बाद नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 15 अक्तूबर को एक दिवसीय झारखंड-बिहार बंद का आह्वान किया है. बंद का मिलाजुला असर रांची के बुंडू तमाड़ सोनाहातु मे देखा गया। बंद के कारण राेज कमाने खाने वाले लाेगाें काे काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ा। बंद के कारण यात्री बसाें का बहुत कम परिचालन रहा। वहीं व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
हालांकि मेडिकल चाय जूस आदि के दुकान खुले रहे। सडकों पर मालवाहक ट्रकों का परिचालन सामान्य रहा। सरकारी कार्यालय व बैंक खुले रहे लेकिन अन्य दिनाें की अपेक्षा लाेगाें की भीड़ कम रही।
बंद का असर ग्रामीण क्षेत्राें में भी देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via