20201211 135221

प्रचीनतम खोंहर मंदिर की आधारशिला पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर नें रखी.

Garhwa, V K Pandey.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गढ़वा : आज गढ़वा के प्रचीनतम खोंहर मंदिर के तोरण द्वार का आधार शिला गढ़वा विधायक सह पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने नारियल को फोड़ रखी। इस तोरण द्वार का निर्माण मंत्री ने खुद अपने निजी कोष से किया है। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि इनके प्रति मेरी आस्था थी और बहुत दिनों से यहां के लोगों की मांग थी कि इस स्थल पर तोरण द्वार का निर्माण हो।

मेरी भी इच्छा थी कि उस लायक जिस दिन बनूँगा इस कार्य को जरूर पूरा करूँगा। आज इनका कृपा मुझपर हुआ है और मैं इसे अपनी निजी कोष से इस कार्य को करा रहा हूँ। मै चाहता तो विधायक मद से भी करा सकता था लेकिन उस पैसे से अन्य विकास होंगे इसीलिए मैंने इसे निजी कोष से बनाने का फैसला लिया है। उन्होंने इस स्थल को पर्यटन से भी जोड़ने की बात कही है।

Share via
Send this to a friend