20250426 122057

पहलगाम हमले की आंच झारखंड तक ATS पहुंची धनबाद, तीन को लिया हिरासत में

धनबाद : जम्मू कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर झारखंड के धनबाद में भी जांच शुरू हो गयी है। पहलगाम घटना को लेकर शनिवार की सुबह धनबाद के वासेपुर में एटीएस की टीम पहुंची। टीम ने वासेपुर के नूरी मस्जिद के आसपास दबिश दिया। बाद में गफ्फार कॉलोनी के अमन सोसायटी, वासेपुर बाईपास रोड पहुंची। जहां जांच में जुटी हुई है। शहर के बैंक मोड़ और भूली थाना क्षेत्र में एटीएस टीम कार्रवाई में जुटी हुई है,इस दौरान एटीएस टीम ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मालूम हो कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को टूरिस्ट को निशाना बनाते हुए आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 26 पर्यटक को धर्म पूछ कर गोली मारी गई थी। जिसके बाद से ही देश भर में अवांछित लोगों की धर पकड़ शुरू हो गई है। इसी कड़ी में शनिवार की सुबह एटीएस की टीम झारखंड में धनबाद के वासेपुर तथा आसपास के इलाकों में पहुंची है।वासेपुर से यूसुफ और कौसर को उठाया गया है। पुलिस ने शमशेर नगर से अयान की पत्नी शबनम को अपने साथ ले गए, शबनम गोविंदपुर की रहने वाली है बताया जा रहा है अयान आधार कार्ड में सुधार का काम किया करता था।

Share via
Send this to a friend