IMG 20201211 WA0053

पाँच बच्चों की माँ के साथ सामुहिक बलात्कार का मुख्य आरोपी धर दबोच लिया गया.

दुमका, शौरभ सिन्हा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुमका : उप राजधानी दुमका के मुफस्सिल थानान्तर्गत ग्राम घासीपुर में दिन मंगलवार की देर शाम पति की मौजूदगी में पाँच बच्चों की माँ के साथ हुए सामुहिक गैंगरेप का मुख्य आरोपी मंगल मोहली उर्फ मामू धर दबोच लिया गया। प्रेसवार्ता आयोजित कर उपरोक्त की जानकारी देते हुए एसपी दुमका अंबर लकड़ा ने कहा कि अभियुक्त मंगल मोहली उर्फ मामू ने मुफस्सिल थाना कांड संख्या 180/2020 के तहत दर्ज मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए 12-13 अन्य साथियों के नाम भी बतलाए।

एसपी ने कहा कि इस कांड में संलिप्त सभी आरोपियों की धर-पकड़ के लिये सघन छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही सभी अभियुक्त हिरासत में होंगे। एस पी ने कहा कि इस कांड के उद्भेदन के लिये छापेमारी दल में डीएसपी (मुख्यालय) विजय कुमार, एसडीपीओ सदर नूर मुस्तफा अंसारी, पु0 नि0 सह थानेदार मुफस्सिल थाना नवल किशोर सिंह, पु0 नि0 सह थानेदार नगर थाना दुमका देवव्रत पोद्दार, पु0 अ0 नि0 सह थाना प्रभारी महिला थाना श्वेता कुमारी, श्यामल कु0 मंडल, राजेश कुमार, मिथुन किस्कु व मटिल्डा मिंज (सभी पु0अ0नि0, मुफस्सिल थाना) सहित आरक्षी अमित कुमार, दीपक कुमार व अन्य सशस्त्र बल के जवान को शामिल किया गया है।

एसपी श्री लकड़ा ने कहा कि मंगल मोहली उर्फ मामू (उम्र तकरीबन 22 वर्ष) घासीपुर गांव का ही रहने वाला है। मालूम हो अभियुक्तों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 (डी) 379, 342, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज है।

Share via
Send this to a friend