important-meeting-of-bjp-on-30-november-2024-in-the-capital-ranchi

पूर्व सीएम रघुवर दास को पार्टी ने चेताया, कहा, मर्यादा में रहकर बयान दें.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : झारखंड भाजपा ने अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को चेतावनी देते हुए कहा है कि सोंच समझकर शब्दों का प्रयोग करें. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आगे यह भी कहा कि पार्टी की मर्यादा का ख्याल रखें रघुवर जी. दरअसल ये मामला उस वायरल वीडियो से चर्चा में आया है जहां एक चुनावी सभा मे मंच से पूर्व सीएम रघुवर दास ने वर्तमान सरकार को “चोट्टा ” कह कर संबोधित किया था.

रघुवर दास के बयान वाले इस वीडियो के वायरल होते ही पूर्व सीएम की खूब किरकिरी हुई तो दूसरी तरफ राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर कहा कि, रघुवर जी अपनी सारी मर्यादा भूल चुके हैं. बहरहाल, ये कोई पहला मामला नहीं है, सीएम रहते हुए भी रघुवर दास अपनी बदजुबानी के लिए चर्चा में हमेशा रहा करते थे.

Share via
Send this to a friend