धान लदे ट्रक की चपेट में आकर फुटकर दुकानदार के पुत्र की मौत.
पलामू, अरुनिष सिंह.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पलामू : पलामू ज़िले में छतरपुर थाना क्षेत्र में छतरपुर-जपला रोड पर उत्वाधोड़ा के पास एक धान लदे ट्रक की चपेट में आकर के मोपेड सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना से नाराज़ व्यावसायियों ने मुख्य सड़क एनएच-98 जाम कर दिया व मुआवजा व कार्रवाई की मांग करने लगे। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम थी। मृतक की पहचान छतरपुर के ही धान क्रय विक्रय करने वाले फुटकर दुकानदार सुखदेव साव के पैंतीस वर्षीय पुत्र अशोक साव के रूप में हुई है।
मदनपुर की ओर जा रहे मृतक ट्रक की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक धान लदा ट्रक जपला की ओर जा रहा था, तभी अपने लूना से मदनपुर की ओर जा रहे अशोक साव उसकी चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। छतरपुर पुलिस ने घटना में शामिल ट्रक को पकड़ लिया है और थाने ले गई है।







