IMG 20241224 WA0007

स्कुल मे दसवीं कक्षा के छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने से विद्यार्थियों में आक्रोश।

स्कुल मे दसवीं कक्षा के छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने से विद्यार्थियों में आक्रोश, रजिस्ट्रेशन से वंचित छात्रों ने किया सड़क जाम।

There was anger among the students due to non-registration of 10th class students in the school, the students who were denied registration blocked the road.
There was anger among the students due to non-registration of 10th class students in the school, the students who were denied registration blocked the road.

Students deprived of registration blocked the road.

बोकारो:झारखंड के बोकारो जिला स्थितसेक्टर 2 स्थित हाई स्कूल लकड़ाखंडा स्कुल मे दसवीं कक्षा के छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने से सैकड़ों छात्रों ने अपने समर्थको तथा परिजनों के साथ दूंदीबाग बाजार चौक को जाम कर दिया जिसके बाद पूरी तरह यातायात बाधित हो गई.छात्रों की माने तो रजिस्ट्रेशन नहीं होने के पीछे उनके उपस्थिति स्कुल द्वारा कम बताई जा रही है. जबकि नामांकित छात्रों के स्कूल मे बैठने की व्यवस्था नहीं है. जब सीट भर जाता है तो स्कुल का गेट भी जगह नहीं है कहकर बंद किया जाता है. ऐसे मे 400 छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. मालूम हो बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया था, इसके बाद भी छात्रों का भविष्य खतरे मे इसलिए है की उनके रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे तो वे परीक्षा से वंचित हो सकते है. उग्र छात्र, छात्राओं ने सड़क जाम कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया तथा वरीय अधिकारियो को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. मौके पर पहुंची पुलिस समझाने बुझाने मे जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via