One driver died and one was injured in a collision between two trucks on the Balumath-Ranchi main road.

आदित्यपुर में देखा गया तेज रफ्तार का कहर।

आदित्यपुर में देखा गया तेज रफ्तार का कहर,ड्यूटी जा रहे बाइक सवार को हाईवा ने रौंदा हुई मौत।

The havoc of high speed was seen in Adityapur, bike rider going to duty was crushed to death by Kohaiva.
The havoc of high speed was seen in Adityapur, bike rider going to duty was crushed to death by Kohaiva.

सरायकेला:खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत पेबको मोटर के समीप मंगलवार को ड्यूटी जा रहे एक युवक रफ्तार की भेंट चढ़ गया।जहां अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान गुरचरण सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक हाईको कंपनी में काम करता था और वह ड्यूटी जा रहा था। इसी दौरान पेबको मोटर्स के समीप हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। वहीं पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via