सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल.
Team Drishti
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गढ़वा : रमकंडा थाना क्षेत्र की एक आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर रविवार को जेल भेज दिया है। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी शनिवार देर शाम दुर्जन गांव से की गई थी। पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपियों ने महिला के साथ न सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि उसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। घटना के दौरान विरोध कर रही पीड़िता के साथ आरोपियों ने मारपीट भी की। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक मनोज रवि, विनोद राम व उनका सहयोगी युवक रिंटू राम को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी हितनारायण ने बताया कि नौ दिसंबर की रात पीड़िता घर में थी। उस रात उसके पति अपने बच्चों के साथ एक शादी समारोह में गया हुआ था। उसी दौरान तीनों आरोपियों ने घर का दरवाजा बंद होने की वजह से छप्पर तोड़कर उसके घर में घुस गए। उक्त तीनों आरोपियों में से दो युवक मनोज व विनोद ने उसके साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जबकि तीसरा रिंटू राम घर से बाहर निकल गया। उस दौरान महिला ने उनका विरोध किया तो उन्होंने महिला के साथ मारपीट की। उस दौरान पीड़िता के सिर पर चोट लगी।
पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच कराने और 164 का बयान दर्ज कराने के लिए भेज दिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद आरोपियों ने उसे घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़िता जब बेहोश हो गई तो उक्त आरोपी वहां से भाग गए। उधर घटना के दो दिन बाद पीड़िता के पति के घर लौटने पर पूरे मामले की जानकारी दी। उसके बाद पीड़िता थाना पहुंच शनिवार को शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।

















