झारखंड में ठनका (Thunderclap ) गिरने से दो की मौत
Thunderclap
झारखंड में साइक्लोनिक सरकुलेशन और टर्फ लाइन के प्रभाव से कई इलाकों में मंगलवार को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई रांची हजारीबाग और इसके आसपास के ग्रामीण इलाके समेत अन्य स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है इससे खेतों में खड़ी तरबूज खरबूज ककड़ी खीरा और सब्जी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है
दूसरी तरफ बुंडू हुंटाजड़ेया निवासी 44 साल के पुष्कर मुंडा और पतरातू के पारगढ़ा निवासी गणेश महतो की ठनका
(Thunderclap) की चपेट में आने से मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नम हवा का बहाव झारखंड की ओर होता रहा। इससे बारिश होने पर मौसम सुहाना हुआ। ठंडी हवा के बहाव से तापमान में गिरावट आई और लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। रांची, गुमला, लोहरदगा, पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां,सिमडेगा, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़ व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई








