झारखंड विधानसभा विशेष सत्र का आज आखिरी दिन, राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही चर्चा
झारखंड विधानसभा विशेष सत्र का आखिरी दिन आज
झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र चल रहा है. आज सत्र का आखिरी दिन है….सत्र के आखिरी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है. राज्यपाल के अभिभाषण पर स्टीफन मरांडी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. राज्यपाल के अभिभाषण पर स्टीफन मरांडी का धन्यवाद ज्ञापन का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को आड़े हाथों लिया, कहा कि चुनाव में धोखेबाजी का सीरियल चला रहे थे. बता दें कि सरकार गठन के बाद 4दिनों का विशेष सत्र बुलाया गया था. सत्र की शुरुआत 9 दिसंबर से हुई थी. सत्र के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली. स्पीकर का चयन हुआ. साथ ही अनुपूरक बजट भी पेश किया गया…